
लखनऊ, 27 मई 2025:
यूपी के अधिकांश इलाके इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पारा लगातार बढ़ने के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। चिलचिलाती धूप में लोगों का दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लखनऊ में लोगों को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से नगर निगम ने शहर के लालबाग, 1090, बर्लिंग्टन समेत 20 प्रमुख चौराहों पर ‘कूलिंग पॉइंट’ स्थापित किए हैं।
बैठने के लिए सोफा की भी व्यवस्था
इन विश्राम केंद्रों पर शीतल पेयजल, बैठने के लिए सोफा और ठंडी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीरों को कुछ पल राहत मिल सके। हर कूलिंग पॉइंट के बाहर सूचना बैनर भी लगाए गए हैं।
हालांकि, पर्याप्त प्रचार-प्रसार न होने के कारण अधिकांश लोग इन सुविधाओं की जानकारी से अनजान हैं। शहर के प्रमुख चौराहे 1090 के पास बने कूलिंग पॉइंट पर दोपहर में इक्का दुक्का लोग ही पहुंचते देखे गए। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अब इन केंद्रों के प्रचार को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।