
नई दिल्ली, 10 जून 2025
देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। 10 जून तक दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 728 तक पहुंच गई है, जबकि अब तक कोविड से 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में से अधिकतर को पहले से अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
देशभर में मौजूदा समय में कोविड के कुल 6,491 एक्टिव मामले हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 6,861 मरीज संक्रमण से उबर भी चुके हैं। वहीं, केरल इस बार सबसे अधिक प्रभावित राज्य बनकर सामने आया है, जहां कुल 1,957 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गुजरात (980 केस), पश्चिम बंगाल (747), दिल्ली (728), और महाराष्ट्र (607) का स्थान आता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में 18, केरल में 15, कर्नाटक में 9, दिल्ली में 7, मध्य प्रदेश में 2 और गुजरात में 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। सभी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। बेड, दवाएं और जरूरी संसाधनों का स्टॉक बढ़ाया जा रहा है। साथ ही, आम जनता को सतर्क रहने और मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पहले की तरह गंभीर हालात न बनें, इसके लिए सभी को सहयोग करना जरूरी है। दिल्ली, केरल और अन्य प्रभावित राज्यों में कोविड टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
सरकार की कोशिश है कि संक्रमण की चेन को जल्दी से जल्दी तोड़ा जा सके ताकि हालात नियंत्रण में रहें।