
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 8 जून 2025:
सुलतानपुर जिले की बंधुआकला व अखण्डनगर थाने की पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पैर में गोली लगी है।
बंधुआकला थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व हुई गोकशी की घटना के बाद छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इसमे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था बाकी की तलाश जारी थी। बीती रात सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हसनपुर रोड पर घेराबंदी की। बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में एक गोली आरोपी मोहसिन के पैर में लग गई। उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
थाना अखण्डनगर पुलिस भी गोकशी के दो मुकदमों में आरोपियों की तलाश कर रही थी। इनपुट मिलने पर ढकवा मिश्रीपुर से कमिया नहर की तरफ जाने वाले रोड पर घेराबंदी की गई। यहां भी पुलिस व आरोपियों के बीच फायरिंग हुई। पैर में गोली लगने से तैय्यब नाम के आरोपी को दबोच लिया गया जबकि उसका साथी इस्माइल फरार हो गया।