
अमरोहा, 27 मार्च 2025:
यूपी के अमरोहा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिले के जोया ब्लॉक के पलौला गांव में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना समेत उनके परिवार के कई सदस्यों का नाम मनरेगा मजदूरों की सूची में शामिल पाया गया है। जांच में सामने आया है कि शमी की बहन शबीना, उनके पति मोहम्मद गजनबी और दो देवरों एमबीबीएस कर रहे आमिर सुहेल और एलएलबी छात्र शेखू ने मनरेगा के तहत मजदूरी की रकम प्राप्त की है।
चार साल में 2.66 लाख रुपये
जांच रिपोर्ट के मुताबिक चारों लोगों के बैंक खातों में 2021 से 2024 के बीच मनरेगा के तहत करीब 2.66 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।
शबीना : 71,013 रुपये
गजनबी (शबीना के पति) : 65,000 रुपये
आमिर सुहेल (देवर, एमबीबीएस छात्र) : 63,851 रुपये
शेखू (देवर, एलएलबी छात्र) : 67,000 रुपये
शबीना की सास हैं ग्राम प्रधान
गांव की ग्राम प्रधान गुले आयशा हैं। वे मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास हैं। उन पर इस फर्जीवाड़े में मिलीभगत का संदेह है। आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और अन्य अधिकारियों की मदद से जॉब कार्ड बनाए गए और मजदूरी की रकम निकाली गई।
जांच के आदेश, हो सकती है कार्रवाई
मनरेगा फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीडीओ ने बीडीओ जोया को जांच सौंपने के साथ जल्द रिपोर्ट मांगी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ गलत तरीके से ली गई मजदूरी की रकम की वसूली भी हो सकती है।