हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 जुलाई 2025:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के तीसरे दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने जनता दर्शन में जुट रही भीड़ को देखकर जिला स्तर पर हो रहे समाधान दिवस पर सवाल उठाए। सीएम ने कहा ये भीड़ बता रही है जिले में होने वाले समाधान दिवस कारगर साबित नहीं हो रहे है।
300 से अधिक शिकायती पत्र लेकर आए लोग, भीड़ देख समाधान दिवस पर उठाए सवाल
आज तीसरे दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम अपने प्रवास के तीसरे दिन भी जनता दर्शन में फरियादियों से रूबरू हुए। आज गुरुवार से भी अधिक फरियादी पहुंचे। इनकी संख्या 300 से अधिक रही। इसी बात पर सीएम खफा हुए और कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर लोग क्यों आ रहे हैं। क्या थाने, तहसील व जिला स्तर पर अधिकारी समाधान दिवस के माध्यम से लोगों की समस्या नहीं सुन रहे हैं। फिलहाल सीएम पूर्वांचल के अनेक जिलों से पहुंची जनता की समस्या सुनीं और संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए और कहा कि जांच पड़ताल के बाद लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
गुरुवार को 200 से अधिक फरियादी आये थे, गैर जिम्मेदार अफसरों को दी थी चेतावनी
बता दें कि गुरुवार को प्रवास के दूसरे दिन 200 से अधिक फरियादी जनता दर्शन में पहुंचे थे। सीएम ने गुरुवार को भी अफसरों को हिदायत देते हुए कहा था कि अगर अधिकारी अपने कार्यालयों में ही आम जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनकर समय पर उनका समाधान करते तो जनता को जनता दर्शन में इतनी बड़ी संख्या में आने की आवश्यकता नहीं पड़ती। अफसरों का गैर- जिम्मेदाराना रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।