
अयोध्या,28 जनवरी 2025:
यूपी का अयोध्या जिला महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की पंसदीदा तीर्थ में शुमार हो गया है। यही वजह है कि यहां लाखों की भीड़ से रास्ते भर गए हैं। सरयू स्नान और दर्शन में लोगों को कई घण्टे लग रहे हैं। इस बीच लगातार भीड़ बढ़ते जाने से अफसर रणनीति बनाकर मोर्चा संभाले हैं। इसके लिए वाहनों को रोककर डायवर्जन भी किया जा रहा है।
कतार में रेंग कर चल रहे श्रद्धालु, दर्शन में लग रहा घण्टों का समय
अयोध्या से जुड़ने वाले हर हाइवे और मार्गों पर सोमवार से ही पुलिस अलर्ट होकर डटी है। आलम ये है कि रास्तों पर खुद श्रद्धालु पैदल चाल से भी धीमी रफ्तार में रेंग कर चल रहे हैं। छोटी बड़ी गलियों में भीड़ भरी पड़ी है। पहले सरयू स्नान कर रामलला के दर्शन की कामना लेकर भक्त कई किलोमीटर लंबी लाइन में लगे दिखते हैं।
दो दिन में पहुंची 20 लाख से अधिक भीड़
प्रशासन ने रामपथ से जुड़े रास्तों पर आवागमन रोक दिया है। डीएम ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। बाराबंकी से ही वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर कम कम संख्या में अयोध्या रवाना किया जा रहा है। गोरखपुर से आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया जा रहा है। इसके बावजूद यहां दो दिन में पांच लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके है। हर घण्टे बढ़ रही भीड़ अब 20 लाख से ऊपर पहुंच गई है।
मंगलवार की वजह से हनुमान गढ़ी पर भी सैलाब
मंगलवार होने की वजह से लोग हनुमान गढ़ी हर हाल में जाना चाहते हैं। इसी वजह से रामलला के मंदिर के साथ ही हनुमान गढ़ी की ओर भी भीड़ का दबाव बना हुआ है। इस वजह से पुलिस और प्रशासन को एक साथ दोनों जगह जिम्मेदारी सम्भालनी पड़ रही है। मंदिर की क्षमता के अनुसार ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ की वजह से एम्बुलेंस तक अपनी रफ्तार खो बैठी हैं। पुलिस पैरा मिलेट्री फोर्स प्रवेश द्वार व रास्तों पर डटी है तो रामलाल मंदिर में एनएसजी कमान संभाले है। इसके साथ ही आला अफसर लगातार मूवमेंट में हैं।