
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 12 जनवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत और पीड़ित परिवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा धमकाए जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है। सपा विधायक पल्लवी पटेल और पूर्व
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पीड़ित परिवार से मिलने रविवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा।
निघासन क्षेत्र के हुलासीपुर गांव पहुंचे सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक रामचंद्र के परिजनों से मुलाकात की। उनको हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में लखीमपुर खीरी सदर के सांसद उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा के सांसद आनंद भदौरिया के साथ कई सपा नेता मौजूद रहे।
दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मालूम हो कि शुक्रवार को सपा विधायक पल्लवी पटेल और शनिवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार से मिलकर मदद करने और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। इन नेताओं ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सरकार से मांग की।






