Uttar Pradesh

“ऑनलाइन लोन, जॉब और भैंस के नाम पर साइबर जालसाजों ने लूटे लाखों”

लखनऊ,12 नवंबर 2024

लखनऊ के संजय गांधीपुरम निवासी विशाल भट्ट के साथ साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। एक कॉल पर ऑनलाइन लोन का झांसा देकर जालसाजों ने उन्हें अपनी बातों में फंसाया और खाते से 33,74,001 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर गाजीपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लखनऊ के न्यू श्रीनगर इलाके में रहने वाली रिया कलानी के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 24,500 रुपये की ठगी हुई। जालसाज ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का कर्मचारी बताकर रजिस्ट्रेशन, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और ऑफर लेटर के नाम पर पैसे लिए। ठगी का अहसास होने पर रिया ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई, और मानकनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गीता पल्ली निवासी पार्थिव पटेल का मोबाइल फोन हैक कर उनके क्रेडिट कार्ड से 43,242 रुपये खर्च कर दिए गए। वहीं, निगोहां के किसान राजकिशोर ने 9 मार्च को ऑनलाइन भैंस खरीदने के लिए 36 हजार रुपये चुकाए, लेकिन 9 महीनों बाद भी भैंस की डिलीवरी नहीं मिली। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, और संदिग्ध कॉल से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button