CrimeNationalUttar Pradesh

अमेठी में दलित युवक की हत्या, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले – ‘फोटोशूट में व्यस्त है सरकार

आदित्य मिश्र

अमेठी,22 अप्रैल 2025:

यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में दलित युवक की नृशंस हत्या के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मीडिया से बातचीत में अजय राय ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ फोटोशूट, मार्केटिंग और दलित सम्मेलन कर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार दलितों की हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं, और अमेठी की यह घटना उसी की कड़ी है।

अजय राय ने कहा, “यह बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और आदर्शों का अपमान है। सरकार ‘बाबा का बुलडोजर’ और ‘जीरो टॉलरेंस’ की बातें करती है, लेकिन वह अपराधियों पर नहीं, पीड़ितों के जख्मों पर चल रहा है।”

परिजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी परिवार पर हमला कर चुके थे और पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अजय राय ने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और दोषियों को फांसी देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button