पुणे:पुणे के मुलशी तालुका के कासर आंबोली गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 70 वर्षीय शकुंतला सुतार नाम की बुजुर्ग महिला ने अपने घर में घुसे 8 फीट लंबे धामन सांप को न सिर्फ पकड़ा, बल्कि उसे अपने गले में भी डाल लिया। यह साहसिक करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और उन्हें लोग “डेरिंग दादी” कहकर सम्मान दे रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिना किसी डर या घबराहट के शकुंतला सुतार सांप को नंगी हाथों से पकड़ती हैं और फिर उसे आराम से अपने गले में डाल लेती हैं। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है, क्योंकि आमतौर पर सांप देखकर लोग डर जाते हैं या शोर मचाने लगते हैं।
शकुंतला सुतार ने बताया कि यह सांप एक रैट स्नेक यानी धामन प्रजाति का था, जो कि विषैला नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सांप खेतों की रक्षा करते हैं क्योंकि ये चूहे और कीट खाते हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ साहस दिखाना नहीं था, बल्कि लोगों को यह समझाना भी था कि हर सांप खतरनाक नहीं होता और अंधविश्वास के चलते इन्हें मारना गलत है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि दादी ने न सिर्फ साहस दिखाया, बल्कि समाज को शिक्षित भी किया। एक यूजर ने कहा कि भारत में लोग सांप के काटने से कम और इलाज समय पर न मिलने से ज़्यादा मरते हैं।
इस प्रेरणादायक घटना ने बुजुर्ग महिला के साहस के साथ-साथ जागरूकता फैलाने का एक शानदार उदाहरण पेश किया है।