National

बेटी ने की अंतरजातीय शादी, परिवार को भुगतनी पड़ी सजा: ओडिशा में 40 लोगों का मुंडन, जानवरों की देनी पड़ी बलि

रायगढ़,22 जून 2025

ओडिशा के रायगढ़ जिले के काशीपुर ब्लॉक स्थित बैगनगुडा गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़की द्वारा अनुसूचित जाति के युवक से शादी करने पर उसके परिवार को सजा भुगतनी पड़ी। गांव की परंपराओं के खिलाफ जाकर लड़की ने दूसरे गांव के युवक से विवाह किया, जिससे नाराज होकर गांव वालों ने उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया और उन पर ‘शुद्धिकरण’ का दबाव बनाया।

आरोप है कि गांव वालों ने परिवार पर दबाव बनाकर जानवरों की बलि देने और परिवार के 40 सदस्यों का मुंडन कराने को मजबूर किया। इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति का मुंडन करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि गांव वालों का कहना था कि अगर परिवार को फिर से जाति में स्वीकार किया जाना है, तो इन्हें यह प्रक्रिया अपनानी होगी। घटना के सार्वजनिक होने के बाद काशीपुर के बीडीओ विजय सोय ने ब्लॉक अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं और कहा है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना दर्शाती है कि आधुनिक भारत में भी जातिवाद और सामाजिक कुरीतियां कितनी गहराई तक फैली हुई हैं। प्रेम विवाह जैसे व्यक्तिगत फैसले को लेकर परिवार पर सामाजिक दबाव बनाना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button