
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर रविवार को होने वाले समागम से पहले छात्र नेताओं ने समर्थन व विरोध में मोर्चा खोल दिया है। एक छात्र नेता ने जमीन में अर्द्ध समाधि लेकर चुनाव को बहाल करने की मांग की वहीं कांग्रेस से जुड़े एक अन्य छात्र नेता ने पोस्टर लगाकर सर्वदलीय समागम को भाजपा द्वारा हाईजैक करने का आरोप लगाया है।
बता दें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पर एक अरसे से पाबंदी लगी है। चुनाव को बहाल किये जाने की मांग को लेकर पूर्व व वरिष्ठ छात्र नेताओं समेत जनप्रतिनिधियों ने रविवार को समागम के आयोजन का ऐलान किया था। सिविल लाइन स्थित नेपाल क्लब में होने वाले समागम से पहले छात्र नेता चुनाव के मुद्दे पर मुखर हो गए और समर्थन और विरोध में मोर्चा खोल दिया।

चुनाव के समर्थन में छात्र नेता ने जमीन में ली अर्द्ध समाधि, तबियत बिगड़ने पर भेजा गया हॉस्पिटल
इसी कड़ी में शनिवार को छात्र नेताओं के प्रदर्शन से हंगामा मच गया। छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्रनेता दिव्यांशु पाण्डेय ने जमीन में अर्द्ध समाधि लेकर अपने साथियों के साथ प्रदर्शन किया।
ये सभी छात्र चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे थे।
इसकी सूचना पर प्राक्टर मौके पर प्रदर्शन को बंद करने की मांग करने लगे, जिस पर छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। करीब दो से तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन में छात्र की तबीयत बिगड़ने लगी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन जमीन से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया। इस दौरान छात्र नेता दिव्यांशु पांडे को देखने आए वरिष्ठ छात्र नेता अनिल दुबे ने कहा कि राजनीति की नर्सरी छात्र संघ को भी बहाल किया जाना चाहिए। छात्र संघ को वर्षों पहले समाधि दे दी गई है उसकी बहाली के लिए अब छात्र प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए तो वह और बड़ा आंदोलन करेंगे और पूर्ण रूप से समाधि लेकर विरोध जताएंगे।
कांग्रेस के छात्र नेता ने पोस्टर से दिया आमंत्रण लेकिन भाजपा पर लगाए हाईजैक करने का आरोप
इधर छात्र नेता व भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश) मनीष ओझा ने इस समागम का अनोखा विरोध किया है। उन्होंने पोस्टर लगाकर समागम में आने का आमंत्रण तो दिया लेकिन भाजपा पर आरोप भी लगाए। मनीष ओझा ने कहा कि ये कार्यक्रम शुरुआती दौर में तो सर्वदलीय था लेकिन धीरे धीरे ये कार्यक्रम भाजपा की झोली में डाल दिया गया है। कुछ तथाकथित नेतृत्वकर्ता इस कार्यक्रम को छात्र संघ चुनाव बहाली के आड़ में भीड़ जुटा कर अपनी स्वयं की राजनीति चमकाने मे लगे हुए हैं जिसका मैं विरोध कर रहा हूं मैं इस कार्यक्रम का विरोध नहीं कर रहा हूं। उन्होंने गोरखपुर शहर के शास्त्री चौक प्रेस क्लब व पैडलेगंज चौराहे पर पोस्टर भी लगवाए है। इसमे लिखा गया हैं कि इतिहास हमेशा विरोधियों का लिखा जाता है। तलवे चाटने वालों का नहीं। फरेबी तथाकथित नेतृत्वकर्ता जिसने छात्र संघ चुनाव बहाली की आड़ में गुमराह करके छात्र नेता समागम समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की है उनको साधुवाद है। आप सभी होने वाले नेपाल क्लब सिविल लाइन गोरखपुर में कार्यक्रम में जरूर पधारें।






