Uttar Pradesh

डीडीयूजीयू : कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन को मिली कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 23 मई 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू)की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान विश्वविद्यालय परिसर में महायोगी गुरु गोरखनाथ शोधपीठ में आयोजित समारोह में दिया गया।

समारोह में ये सम्मान ब्रिगेडियर परिमल भारती, ग्रुप कमांडर, गोरखपुर ग्रुप द्वारा दिया गया। प्रोफेसर पूनम टंडन रक्षा मंत्रालय द्वारा कर्नल कमांडेंट का सम्मान प्राप्त करने वालीं पहली महिला कुलपति हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्वतंत्रता के बाद स्थापित होने वाला पहला विश्वविद्यालय था। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी, जो वही वर्ष है जब एनसीसी की स्थापना हुई। यह हमारे गहरे और ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है। हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हमारे विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।

ब्रिगेडियर परिमल भारती ने कहा कि कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने एनसीसी को बढ़ावा देने में असाधारण योगदान दिया है। एनसीसी का उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना विकसित करना है ताकि जब वे विश्वविद्यालय से स्नातक होकर समाज में जाएं तो जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र की सेवा करें।

समारोह में कीर्ति चक्र विजेता एनएनडी दुबे सेवानिवृत्त डीआईजी, वाइस चांसलर प्रो. शांतनु रस्तोगी, एनसीसी अधिकारी कर्नल विशाल दुबे, उप ग्रुप कमांडर, गोरखपुर ग्रुप कर्नल ए. पी. सिंह, कमांडिंग ऑफिसर, यूपी गर्ल्स बटालियन; और लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button