
आदित्य मिश्र
अमेठी, 18 अगस्त 2025 :
यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज ब्लॉक के सुजानपुर स्थित पीएम श्री विद्यालय दुर्दशा का शिकार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोद लिए गए इस गांव के इस विद्यालय परिसर के चारों तरफ पानी भरा हुआ है और अंदर मृत गोवंश के अवशेष पड़े हैं। इससे तेज दुर्गंध का कब्जा है। विद्यालय की दशा सुधारने के बजाय छात्रों को कम्पोजिट स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है।
सुजानपुर स्थित इस विद्यालय के चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं। वहीं बारिश का पानी भरा हुआ है। अंदर परिसर में पड़े मृत गोवंश के शव को कौए नोच रहे हैं। शिक्षकों और ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद ग्राम प्रधान और जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे और मृत गोवंश हटवाने की कार्रवाई नहीं की।
स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने विद्यालय को बंद कर दिया और सभी बच्चों को पास के कंपोजिट विद्यालय में भेज दिया है। इससे पहले भी स्कूल की जर्जर व्यवस्था के कारण शिक्षकों को बच्चों को खुले में पढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा था। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय तिवारी ने कहा कि मृत गोवंश को परिसर से हटवाने की कार्रवाई की जा रही है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए उन्हें पास के कंपोजिट विद्यालय में शिफ्ट किया गया है।