Sports

Deaflympics 2025: कोरिया से यूक्रेन तक सब हुए पीछे, अभिनव की शूटिंग ने भारत को दिलाया गोल्ड

डेफलिम्पिक्स 2025 में भारत के अभिनव देशवाल ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता।

खेल डेस्क, 24 नवंबर 2025 :

Deaflympics 2025 में भारत के लिए खुशखबरी लेकर आए निशानेबाज अभिनव देशवाल। उन्होंने रविवार को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में शानदार शूटिंग करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि अभिनव ने क्वालिफिकेशन राउंड में रिकॉर्ड बराबर करते हुए फाइनल में भी लगातार शानदार निशाने लगाए।

फाइनल में दिखा अभिनव का जलवा

फाइनल की शुरुआत से ही अभिनव लय में दिखे। पहले पांचों शॉट बिल्कुल सटीक। दूसरी सीरीज में चार शॉट निशाने पर लगे। इसके बाद उन्होंने अगले 20 में से 18 शॉट्स हिट किए जिनमें दो बार लगातार पांचों शॉट लक्ष्य पर रहे। आखिरी दौर में भले ही उन्होंने तीन हिट किए जो उनका सबसे कम स्कोर था लेकिन तब तक उनकी बढ़त इतनी मजबूत हो चुकी थी कि गोल्ड तय हो गया। उन्होंने कुल 44 अंक हासिल किए। दक्षिण कोरिया के सियुंग ह्वा ली 43 अंक लेकर दूसरे और यूक्रेन के सेरही फॉरमिन तीसरे स्थान पर आए।

क्वालिफिकेशन में भी दिखी क्लास

क्वालिफिकेशन राउंड में अभिनव का प्रदर्शन और भी शानदार था। उन्होंने 575-13x का स्कोर बनाकर वर्ल्ड डेफ क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड और डेफलिंपिक्स रिकॉर्ड की बराबरी कर दी। भारत के चेतन हनमंत सपकाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 573-21x के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में पहुंचे।

सपकाल ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

फाइनल में चेतन पांचवें स्थान पर रहे। हालांकि पदक नहीं मिला लेकिन उनका प्रदर्शन पूरे मुकाबले में दमदार रहा। भारत के लिए शूटिंग में यह 15वां पदक है जो देश की बढ़ती ताकत और निरंतरता को साबित करता है।

भारत के लिए यादगार दिन

अभिनव की इस गोल्डन जीत ने न सिर्फ उनके करियर में नई चमक जोड़ दी बल्कि भारत के लिए भी डेफलिंपिक्स में एक और बड़ा सम्मान दिलाया। उनकी सटीक निशानेबाजी और शांत दिमाग ने उन्हें इस प्रतियोगिता का स्टार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button