
लखनऊ, 19 जुलाई 2025:
यूपी में टैक्सी व ऑटो पर सवार लोगों की सुरक्षा के लिए महिला आयोग के दखल पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। जल्द ही ओला, उबर और रैपीडो वाहनों पर उनके ड्राइवर का नाम व मोबाइल के साथ आधार नम्बर भी दिखाई देगा। इससे असर ये होगा कि उस पर सवार यात्री किसी जोखिम की हालत में वाहन की डिटेल अपनों के साथ साझा कर सकेगा। इसकी शुरुआत राजधानी से होगी फिर सभी जिलों में व्यवस्था लागू की जाएगी।

बता दें कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने गत 26 मई को परिवहन विभाग को एक पत्र भेजा था। इस पत्र में टैक्सी ऑटो की यात्रा को सुरक्षित करने के लिए सुझाव दिए गए थे। इसके बाद ही ओला, उबर व रैपीडो वाहनों पर ड्राइवर का डिटेल दर्ज करने का निर्णय लिया गया। परिवहन विभाग ने यह व्यवस्था सबसे पहले लखनऊ में लागू करने का निर्णय लिया है।
राजधानी लखनऊ के संभागीय परिवहन कार्यालय की तरफ से सभी रजिस्टर्ड चालकों को 15 दिन के अंदर अपने वाहन पर अपना नाम, मोबाइल व आधार नंबर लिखने को कहा है। ये जानकारी वाहन में इस तरह दर्ज की जाएगी, जो उसमें सवार होने वाले यात्री को आसानी से नजर आ आए। लखनऊ में ये सिस्टम लागू होने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में ई रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, ओला उबर और रैपीडो चलने वालों को वाहन पर अपना नाम, आधार व मोबाइल नंबर लिखना होगा।
लखनऊ के आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय का कहना है कि इस व्यवस्था से महिलाओं को खासकर फायदा होगा। वो किसी जोखिम वाली हालत में वाहन का डिटेल शेयर कर सकेंगी। आदेश का पालन न करने वाले वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।





