देहरादून, 13 नवंबर 2025:
उत्तराखंड के देहरादून में बड़े राजस्व बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है। राजस्व बकाया नहीं चुकाने पर प्रशासन की टीम ने गुरुवार को तीन प्रमुख व्यावसायिक संस्थानों की संपत्तियां सील कर दीं।
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी (न्याय) कुमकुम जोशी के नेतृत्व में तहसील सदर क्षेत्र में कार्रवाई की गई। कुर्की की जद में आई कंपनियों में दो कंस्ट्रक्शन कंपनियां और एक इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।
सबसे पहले मैसर्स साई कन्स्ट्रक्शन बिल्डर्स के मालिक राजीव त्यागी की कंपनी पर ₹3.41 करोड़ की जीएसटी वसूली बकाया होने पर राजपुर रोड स्थित विसप्रिंग विला का 4 बीएचके फ्लैट सील कर दिया गया। इसके अलावा डीएचएफएल प्रमेसिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर ₹33.83 लाख और 10% संग्रह व्यय बकाया पाए जाने पर उसका कार्यालय कुर्क कर सील किया गया।
तीसरे मामले में मैसर्स ओपीजी टीवी (प्रो. सुमित प्रकाश गुप्ता) की कैनाल रोड स्थित संपत्ति पर ₹20.10 लाख के बकाया के चलते कृष्णा होम राजपुर रोड में एक फ्लैट को सील किया गया। जिला प्रशासन का कहना हैं कि बकायेदारों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






