DelhiPolitics

दिल्ली : AAP को विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 17 नबंवर 2024 

विधानसभा चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने मंत्री पद आम आदमी पार्टी (AAP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गहलोत ने अपने इस्तीफे की वजह जनता से किए वादों को पूरा न करना बताया है। इसको लेकर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। अपने इस्तीफे में उन्होंने यमुना नदी की सफाई और केजरीवाल के बंगला निर्माण का मुद्दा भी उठाया है। गहलोत न कहा कि हमने पिछले चुनाव में यमुना की सफाई का वादा किया था लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर पाए।

 कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा है, “शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं…अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button