
दिल्ली, 18 अप्रैल 2025
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अमेरिका की साप्ताहिक समाचार पत्रिका न्यूजवीक और जर्मनी की संस्था स्टेटिस्टा द्वारा 2024 के लिए जारी की गई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की रैंकिंग में एम्स दिल्ली को 97वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग चिकित्सा अनुसंधान, एडवांस मेडिकल रिसर्च और किफायती इलाज के लिए एम्स की उत्कृष्टता को मान्यता देती है।
इस रैंकिंग के छठे संस्करण में दुनिया के 30 देशों के 2,400 से अधिक अस्पतालों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें एम्स को खास पहचान मिली। भारत के अन्य दो अस्पतालों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल को 146वां स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं चंडीगढ़ का पीजीआईएमईआर 228वें स्थान पर है। इन अस्पतालों को उनके क्षेत्रीय और वैश्विक योगदान के लिए मान्यता दी गई है।
एम्स दिल्ली, जो देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज है, अपने उच्च गुणवत्ता वाले इलाज और रिसर्च के लिए जाना जाता है। अस्पताल में हर दिन हजारों मरीज आते हैं, जिनमें देशभर से और विदेशों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। यहां पर सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है और यह अस्पताल चिकित्सा क्षेत्र में अपने अग्रणी योगदान के लिए मशहूर है।
एम्स की स्थापना 1956 में हुई थी और तब से यह अस्पताल चिकित्सा शिक्षा और सेवा का केंद्र बन चुका है। इसके अलावा, यहां की अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता ने इसे देश और दुनिया में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है।