
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 27 अगस्त 2025 :
गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार को अवैध कब्जा बताकर उसे हटाने की मांग करने वाले भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को
धमकी मिलने का मामला गरमा रहा है। उनके समर्थक नाराज हैं वहीं सोशल मीडिया पर दी गई धमकी पर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
बता दें कि विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने 25 जून को मुख्यमंत्री से शिकायत कर आरोप लगाया था कि देवरिया नगर के गोरखपुर रोड पर ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार का दायरा बढ़ता जा रहा है। यह भूमि बंजर जमीन, कुर्ना नाला और नेशनल हाईवे के अंतर्गत आती है। इस शिकायत पर मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद राजस्व अभिलेखों की जांच शुरू हो गई है
इसी के बाद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें गोली मारने की धमकी दे डाली। धमकी भरे संदेश में सीएम को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। विधायक को धमकी भरा संदेश जिस यूजर आईडी से भेजा गया है। उस पर दिए मैसेज में लिखा गया है कि इतनी गोलियां मारेंगे कि लाश के चिथड़े उड़ जाएंगे।
फिलहाल धमकी मिलने के मामले को लेकर सदर विधायक के समर्थकों में आक्रोश है। उधर, माहौल गम्भीर देख पुलिस ने भी जांच पड़ताल तेज कर दी है। इधर सदर विधायक ने कहा है कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी का राज है। ऐसे में कोई भी दहशतगर्द सिर उठाएगा तो उसे कड़ी सजा मिलेगी। कानून के खिलाफ जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।