हरेंद्र दुबे
देवरिया : 15 दिसंबर 2024:
यूपी के देवरिया में पिकअप और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप के चालक की मौत हो गई।
गाड़ी में फंसे उसके शव को पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला।
गौरी बाजार क्षेत्र के रामपुर चौराहे पर हुआ हादसा
यह हादसा देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे पर हुआ। बताते हैं कि गोरखपुर से आ रही पिकअप की चौराहे पर ट्रेलर से जोरदार भिंड़त हो गई। इस हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक अंदर फंस गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।