Barabanki City

डिप्टी सीएम ने बोरी भर सब्जी खरीदी…पटरी दुकानदारों की खुली लॉटरी

बाराबंकी मुख्यालय पर पार्टी दफ्तर में बैठक के बाद हैदरगढ़ जाते समय रोका काफिला फिर की खरीदारी, हैदरगढ़ में विधायक से मिलकर जताई शोक संवेदना और कथा कार्यक्रम में भी हुए शामिल

बाराबंकी, 6 दिसंबर 2025:

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को बाराबंकी दौरे के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने काफिला रुकवाकर सड़क किनारे लगी सब्जी मंडी में खरीदारी शुरू कर दी। अचानक वीवीआईपी मूवमेंट देखकर जहां लोग ठिठक गए, वहीं सब्जी बेचने वाले दुकानदार बिक्री से चहक उठे।

Deputy CM Buys Vegetables in Bulk Vendors Delighted (1)
deputy-cm-buys-vegetables-street-vendors

भाजपा कार्यालय में बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डिप्टी सीएम शाम को हैदरगढ़ के लिए रवाना हो रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे लगी सब्जियों की दुकानों को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद एक-एक कर कई दुकानों पर जाकर उन्होंने सब्जियों के रेट पूछे, मोलभाव किया और खरीदारी की। भाजपा जिलाध्यक्ष भुल्लन वर्मा ने पैसे देने की पेशकश की तो डिप्टी सीएम ने मुस्कुराते हुए रोक दिया और कहा आप क्यों देंगे? सब्जी के पैसे हम देंगे।

उन्होंने मटर, हरी मिर्च मूली, फूलगोभी, हरी धनिया आदि मिलाकर करीब 800 रुपये की सब्जी खरीदी। सुरक्षाकर्मियों व कार्यकर्ता सब्जियों को बोरी में भरते रहे। इसके बाद ब्रजेश पाठक गुलामाबाद मजरे मीरापुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत के भाई मिथिलेश रावत के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। परिवार से मिलकर दुख जताया और दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री ने इसके बाद पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह के मीरापुर स्थित आवास पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button