अशरफ अंसारी
इटावा, 15 फरवरी 2025:
इटावा पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान प्रदेश में पुलिस नहीं, बल्कि उनकी पार्टी के गुंडे थानों को संचालित करते थे।
बजट को लेकर अखिलेश यादव पर तंज
बजट को लेकर जागरूकता अभियान के तहत इटावा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार का केंद्रीय बजट उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों के लिए फायदेमंद साबित होगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बजट पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा, “अखिलेश जी को बीजेपी का फोबिया हो गया है। वह 2027 का सपना देख रहे हैं, लेकिन मैं यहां से साफ कहता हूं कि 2047 तक भी स्व. मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री नहीं बन सकता।”
‘महाकुंभ में अनहोनी की उम्मीद कर रहे थे अखिलेश’
महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव महाकुंभ में किसी अनहोनी की उम्मीद कर रहे थे ताकि उन्हें कोई मुद्दा मिल जाए। उन्होंने कहा, “देश-दुनिया से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के रूप में वहां लोगों की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने केवल वीआईपी बनकर डुबकी लगाई और फिर माहौल बिगाड़ने के लिए बयानबाजी करते रहे।”
‘अखिलेश यादव अपनी आखिरी सरकार चला चुके’
डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 2012-2017 के दौरान वे अपनी आखिरी सरकार चला चुके हैं और अब उनकी सत्ता में वापसी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज है, थाने को थानेदार और जिले को एसपी चलाते हैं लेकिन सपा सरकार में पूरा सैफई परिवार प्रदेश में गुंडागर्दी करवाता था।”
श्री मौर्य ने यह भी दावा किया कि लगातार चुनाव जीतने के बाद बीजेपी आगे भी जीत का सिलसिला जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “हमने सपा की साइकिल पूरी तरह पंचर कर दी है, अब अखिलेश यादव को 2047 के बाद का सपना देखना चाहिए।”