
हैदराबाद, 7 दिसंबर 2024:
यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार हर कोशिश कर रही है। देश-विदेश में लोगों को भारतीय संस्कृति और एकता के वैश्विक प्रतीक के बारे में बताया जा रहा है। इसी क्रम में टीम योगी ने हैदराबाद में शुक्रवार को पहला रोड शो किया।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भव्य रोड शो की अगुवाई की। उन्होंने तेलंगाना के लोगों को महाकुम्भ 2025 में आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत’ की दिव्य और जीवंत झांकी है। इस बार महाकुम्भ पहले से अधिक दिव्य एवं भव्य होगा।

45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान
महाकुंभ में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु, संतों एवं पर्यटकों के आने का अनुमान है। इसके लिए यूपी सरकार ने समुचित प्रबंध किए हैं। मालूम हो कि देश के सभी राज्यों में महाकुम्भ के प्रमोशन को लेकर रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। हर राज्य में दो-दो मंत्रियों को भेजा जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पहले रोड शो का आयोजन किया गया।







