National

ट्रंप की चेतावनी के बावजूद भारत में iPhone 17 Pro का बढ़ेगा प्रोडक्शन, अमेरिका में भी होगी बिक्री

नई दिल्ली | 17 मई 2025

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद एप्पल भारत में अपने आगामी iPhone 17 Pro मॉडल का उत्पादन तेज़ी से बढ़ाने जा रहा है। टिम कुक के नेतृत्व में कंपनी फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर भारत में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि भारत में बने iPhone 17 Pro को अमेरिका में भी बेचा जाएगा, जो अब तक चीन के मॉडल्स पर निर्भर रहा है।

ट्रंप ने हाल ही में अपने कतर दौरे के दौरान बयान दिया था कि भारत से iPhone एक्सपोर्ट नहीं किए जाएं और अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhones का निर्माण अमेरिकी ज़मीन पर ही हो। इसके बावजूद Apple की रणनीति इससे बिल्कुल अलग दिशा में जा रही है।

कंपनी के सूत्रों के अनुसार, 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत में ही बनाए जाएंगे। Apple के इस निर्णय के पीछे अमेरिका में अनिश्चित टैक्स नीतियां और चीन में घटते निर्माण लागत जैसे कारण भी हैं। यही वजह है कि कंपनी फिलहाल दोनों देशों की स्थितियों पर नजर रखते हुए भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को मजबूत कर रही है।

ट्रंप के बयान के जवाब में Apple ने यह भी स्पष्ट किया है कि कंपनी अमेरिका में अगले चार वर्षों में 500 अरब डॉलर का निवेश करेगी और ह्यूस्टन में नया सर्वर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित करेगी। लेकिन इसके साथ-साथ भारत में भी उत्पादन जारी रहेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि Apple की यह दोहरी रणनीति भविष्य में उसे वैश्विक सप्लाई चेन में अधिक लचीलापन और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगी।

फिलहाल, iPhone 17 Pro का भारत में उत्पादन बढ़ाने और इसे अमेरिका समेत अन्य बाजारों में भेजने की योजना से यह साफ हो गया है कि Apple ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” नीति से प्रभावित हुए बिना अपनी वैश्विक रणनीति पर काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button