
जम्मू, 7 जुलाई 2025
3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह दिख रहा है । कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। यात्रा शुरू होने के केवल चार दिनों में ही करीब 70,000 श्रद्धालु पवित्र मांचू लिंग के दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है साथ ही यात्रा मार्ग भगवान शिव के जयकारों से गूंज रहे हैं।
सोमवार को जम्मू के भगवती नगर तीर्थ निवास केंद्र से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था काफिले की सुरक्षा में कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 8,605 तीर्थयात्री शामिल हैं। इनमें से 3,486 बालटाल बेस कैंप और 5,119 पहलगाम बेस कैंप पहुंचे। अकेले रविवार को 21,512 श्रद्धालुओं ने गुफा में मांचू लिंग के दर्शन किए।
इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर अधिकारियों ने कई सुरक्षा उपाय किए हैं। हालांकि, स्थानीय कश्मीरी तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं और धार्मिक सद्भाव का प्रतीक बन रहे हैं। वे आतिथ्य की भावना दिखाते हुए श्रद्धालुओं को ठंडा पेय और पीने का पानी दे रहे हैं। 3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 38 दिनों तक चलेगी और अंतिम दिन श्रावण पूर्णिमा (9 अगस्त) को समाप्त होगी। अधिकारियों ने खुलासा किया है कि अब तक दो तीर्थयात्रियों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा कारणों से इस साल हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।