
मुंबई, 8 अगस्त 2025:
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाईं। 1 अगस्त को रिलीज़ हुई इन दोनों बड़ी फिल्मों ने पहले हफ्ते में बेहद कमजोर प्रदर्शन किया है। वहीं तीन हफ्ते पहले रिलीज़ हुई अहान पांडे की सैयारा अब भी धमाकेदार कलेक्शन कर रही है और दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
धड़क 2 ने सातवें दिन मात्र 1 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे इसका कुल कलेक्शन 7 दिनों में 16.44 करोड़ तक ही पहुंच पाया है। वहीं सन ऑफ सरदार 2 की स्थिति भी बेहतर नहीं है। इस फिल्म ने अपने सातवें दिन 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया और कुल मिलाकर पहले सप्ताह में 32.89 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है।
इसके मुकाबले सैयारा ने रिलीज के 21वें दिन भी 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि अजय और सिद्धांत की फिल्मों के सातवें दिन के आंकड़े से ज्यादा है। सैयारा का भारत में अब तक का कलेक्शन 308.45 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।
फिल्म विशेषज्ञों के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये था, जबकि सिद्धांत की फिल्म का बजट 40-50 करोड़ रुपये के बीच माना जा रहा है। ऐसे में दोनों फिल्में अपने लागत के आंकड़ों तक भी पहुंचती नहीं दिख रहीं और फ्लॉप की श्रेणी में जाती नजर आ रही हैं।
कुल मिलाकर, बॉक्स ऑफिस की जंग में सैयारा की जीत साफ दिखाई दे रही है, जबकि धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 का खेल पहले ही हफ्ते में खत्म होता दिख रहा है।






