मनोरंजन डेस्क, 24 दिसंबर 2025 :
देश-दुनिया में चर्चा में रहने वाली रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। रिलीज के 18वें दिन (23 दिसंबर) तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 877 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके साथ ही धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा: द लीजेंड चैप्टर 1 के नाम था, जिसने कुल 850 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कुल कमाई के मामले में धुरंधर अब इंडियन सिनेमा के इतिहास में 11वें स्थान पर पहुंच चुकी है।
भारत में बरकरार है ‘धुरंधर’ की रफ्तार
देश के बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार बना हुआ है। अब तक ‘धुरंधर’ भारत में 598 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। सोमवार को फिल्म ने 19.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि दूसरे रविवार को फिल्म ने जबरदस्त उछाल के साथ 40 करोड़ रुपये कमा लिए थे। मजबूत वीकेंड और स्थिर वीकडे कलेक्शन ने फिल्म की कमाई को लगातार आगे बढ़ाया है।

2025 की टॉप कमाई वाली फिल्मों की सूची
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की दौड़ में धुरंधर ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। फिल्म ने महज 18 दिनों में 877 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर लिया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा: द लीजेंड चैप्टर 1 है, जिसने 850 करोड़ रुपये कमाए हैं। तीसरे स्थान पर हिंदी फिल्म छावा 797 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बनी हुई है। वहीं सैयारा ने 597 करोड़ रुपये की कमाई कर चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि तमिल फिल्म कूली 514 करोड़ रुपये के साथ इस सूची में शामिल है।

दूसरे वीकेंड में एनिमल को भी छोड़ा पीछे
दूसरे वीकेंड की कमाई के मामले में धुरंधर ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। एनिमल ने रिलीज के 17वें दिन यानी रविवार को 14.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि धुरंधर ने इसी दिन 38.5 करोड़ रुपये की भारी कमाई की। इतना ही नहीं, धुरंधर का सोमवार का कलेक्शन 19.70 करोड़ रुपये रहा, जो एनिमल के पूरे दूसरे वीकेंड कलेक्शन से भी ज्यादा है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हुई ‘धुरंधर’
महज 18 दिनों में धुरंधर ने स्त्री 2, सीक्रेट सुपरस्टार, सुल्तान और छावा जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड इतिहास की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है। फिलहाल इस सूची में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ 1968 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले स्थान पर है। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि क्रिसमस के मौके पर धुरंधर, सलमान खान की बजरंगी भाईजान और एनिमल को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच सकती है।






