लखनऊ, 8 जुलाई 2025
यूपी सरकार में कुछ माह के भीतर आईएएस, आईपीएस संग सैकड़ों पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए। नई तैनाती पर अफसरों में कामकाज भी संभाल लिया लेकिन ट्रांसफर आदेश जारी होने के एक माह बाद भी बिजनौर एडीएम अरविंद कुमार सिंह ने कुर्सी नहीं छोड़ी। नए स्थान देवरिया में कार्यभार न संभालने पर नियुक्ति विभाग ने मंगलवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि 2012 बैच के पीसीएस अफसर अरविंद कुमार सिंह बिजनौर जिले में तीन साल से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (एडीएम एफआर) के पद पर तैनात थे। गत 30 मई को शासन ने कई पीसीएस अफसरों के तबादले किये थे। उसी लिस्ट में इनका नाम भी शामिल था। इन्हें देवरिया जाकर कार्यभार संभालना था।
30 मई को हुए ट्रांसफर का एक माह से अधिक समय बीत गया लेकिन अरविंद कुमार सिंह बिजनौर में ही कुर्सी से चिपके रहे। सीएम के निर्देश मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने आदेश की अवहेलना के आरोप में आज उनके सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए।