
मयंक चावला
आगरा, 1 अप्रैल 2025:
यूपी के आगरा जिले के नाई की मंडी थाना क्षेत्र में सुबह एक युवती का शव उसी के घर में पड़ा मिला। खुलासा तब हुआ जब तीन दिन से फोन मिला रही बहन ने पुलिस को सूचना दी। युवती के हाथ की नसें और गले पर धारदार हथियार के जख्म मिले। पति भी फरार है। बहन ने हत्या का कज़ दर्ज कराया है।
आशंका है कि पति हत्या के बाद लाश के साथ ही घर में मौजूद रहा फिर खबर फैलने के डर से भाग खड़ा हुआ।
दो साल पहले भोपाल की युवती ने किया था प्रेम विवाह
मूल रूप से भोपाल की निवासी शिवानी उर्फ पार्वती आगरा के राजनगर में अपनी बहन गीता के साथ रहती थी। दो साल पूर्व शक्ति नामक युवक से उसका प्रेम विवाह हो गया और वो थाना नाई की मंडी के सुंदर पाड़ा में उसी के साथ रहने लगी। बड़ी बहन गीता इधर उसे लगातार तीन दिन से फोन कर रही थी लेकिन पार्वती की ओर से कोई जवाब नहीं मिला उसने शक्ति को भी फोन किया लेकिन उसका फोन भी नहीं उठा।
बहन ने फोन न उठने पर पुलिस को दी खबर
सशंकित गीता ने अनहोनी का अनुमान लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के साथ गीता और उसका पति सुंदर पाड़ा में शिवानी के घर पहुंची। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। चारपाई पर पार्वती का शव पड़ा हुआ था।
हाथ की नसें व गला काटा गया, पति फरार
उसके हाथों की नसें कटी हुई थी। और गले पर भी कट का निशान दिखाई दे रहा था। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई। आशंका है कि हत्या दो दिन पहले ही की गई थी इसीलिए दोनों के फोन नहीं उठे। शव को ठिकाने लगाने में नाकाम और पकड़े जाने के डर से शक्ति फरार हो गया। गीता ने हत्या का केस शक्ति के खिलाफ दर्ज कराया है।