लाहौर, 1 जुलाई 2025
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 ने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां एक ओर भारत में इस फिल्म को लेकर विवाद छाया हुआ है, वहीं पाकिस्तान में दिलजीत की फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में पहले ही दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म सुल्तान के नाम था। फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं, जो वहां के दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय चेहरा हैं।
ओवरसीज में 27 जून को रिलीज हुई फिल्म ने तीन दिनों में कुल 18.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। सिर्फ रविवार को ही इसने 7.07 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म अब पंजाबी सिनेमा के इतिहास में ओवरसीज में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है, जो केवल जट्ट एंड जूलियट 3 और कैरी ऑन जट्टा से पीछे है।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर भारत में विवाद इस वजह से है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर किया है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और यहां तक कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों से बाहर करने की मांग भी उठ रही है।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में दिलजीत-हानिया की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। सिनेमाघरों में भारी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। सिनेमाघर चैन Cinegold Plex द्वारा जारी एक वीडियो में भी यही दिखा कि फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं।
उत्तर अमेरिका में भी इस फिल्म ने कमाल दिखाया है और वहां की टॉप 12 फिल्मों की लिस्ट में शामिल होकर 12वें स्थान पर पहुंच गई है। दिलजीत की टीम ने इसे “हॉलीवुड लेवल मित्रा” कहते हुए सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
इस तरह, विवादों के बावजूद सरदार जी 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।