
अमित मिश्र
प्रयागराज,17 जून 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले के सराय मामरेज इलाके में दबंग लोगों ने भीड़ की शक्ल में सड़क पर जमकर उत्पात किया। एक शादी में आये मेहमानों से कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद उन पर हमला कर दिया। बीच रोड पर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा। शादी के बजाय घायल मेहमान अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। घटना के वायरल वीडियो में हमलावरों के तेवर साफ दिख रहे हैं।
प्रयागराज के सिविल लाइन इलाके में रहने वाले अनवर एक सैलून चलाते हैं। उनका भांजा सराय मामरेज में रहता है। गत 14 जून को भांजे की शादी थी। इसी में शिरकत करने अनवर पूरे परिवार के साथ कार से आया था। सराय मामरेज में समारोह स्थल के पास वो कार पार्क करने लगा। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने वहां कार खड़ी करने से मना किया।
दोनों पक्षों में बहस होने लगी तभी स्थानीय दबंग भड़क गए और परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले से रोड पर तमाशा खड़ा हो गया। हमलावर इतने उग्र थे कि कोई बचाव करने तक नहीं आया। परिवार देर तक पिटता रहा। हमलावरों का गुस्सा शांत होने के बाद ही हंगामा खत्म हुआ। पिटाई से अनवर व उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। इन्हें शादी के बजाय अस्पताल जाना पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि यह घटना 14 जून की है और पुलिस ने घटना के वीडियो और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है।





