एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 24 नवंबर 2025:
स्थानीय थाना क्षेत्र की डीएलएफ गार्डन सिटी कॉलोनी में चोरों ने एक बार फिर धावा बोलकर दो बंद घरों का ताला तोड़कर कीमती सामान और नगदी पार कर दी। चोरी की यह घटना सोमवार सुबह सामने आई। पुलिस की फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। कॉलोनी में अब तक बंद घरों में चोरी की यह नौवीं घटना है, लेकिन किसी भी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, जिससे लोगों में दहशत और नाराजगी है।
गार्डेन सिटी डीएलएफ के सचिव अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बिहार निवासी प्रमोद कुमार शर्मा भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी हैं। वह चार दिन पहले परिवार के साथ बिहार गए थे। सोमवार को उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा मिला। चोर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।
इसी कॉलोनी में स्थित अवधेश यादव के घर में भी चोरों ने उसी तरह अलमारी तोड़कर कीमती सामान और नकदी चोरी कर ली। चोरी के समय अवधेश यादव अपने घर सोनभद्र गए हुए थे। इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि घर मालिक के लौटने के बाद उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डीएलफ गार्डन सिटी की समिति के लोग इसके पहले हुई ताबड़तोड़ चोरियों को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसीपी विकास पाण्डेय ने सिटी के भीतर सुरक्षा बैठक कर सुरक्षा का वायदा किया था। समिति के लोगो का आरोप है कि सुरक्षा करना तो दूर आज तक हुई पहले की एक भी चोरियों का खुलासा मोहनलालगंज नहीं कर सकी है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे बेनकाब हो चुके थे।






