Barabanki City

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता पूजा पाल को डीएम ने किया सम्मानित,बोले-पूजा पाल जैसी बेटियां ही जिले का हैं भविष्य

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सम्मानित किया। पूजा पाल की उपलब्धि को जनपद के लिए गर्व बताते हुए इसे छात्र-छात्राओं और बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया

सन्दीप वर्मा

बाराबंकी, 31 दिसंबर 2025:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पूजा पाल की उपलब्धि को पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह सफलता जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

सम्मान समारोह के दौरान पूजा पाल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़े अपने अनुभव जिलाधिकारी के साथ साझा किए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुए संवाद का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने उनके नवाचार की सराहना की और भविष्य में भी विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। पूजा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिला मार्गदर्शन उनके लिए बेहद प्रेरक रहा, जिससे उन्हें आगे और बेहतर कार्य करने का आत्मविश्वास मिला है।

WhatsApp Image 2025-12-31 at 4.06.39 PM

इस मौके पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि पूजा पाल की प्रतिभा और नवाचार क्षमता को देखते हुए उनके सम्मान के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जो आज राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूजा पाल की सफलता यह साबित करती है कि सही दिशा और अवसर मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी देश और समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य कर सकती हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा पाल की यह उपलब्धि जनपद के छात्र-छात्राओं को विज्ञान, शोध और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसी प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग देता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन भी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का माहौल उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा। पूजा पाल की सफलता यह संदेश देती है कि संकल्प और नवाचार से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button