शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 25 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठे पर तेंदुए से मोर्चा लेने वाले बहादुर मिहीलाल से लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति ने बुधवार को जिला अस्पताल ओयल पहुंच कर मुलाकात की। डीएम ने मिहीलाल की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जो साहस दिखाया, वह अनुकरणीय और समाज के लिए प्रेरणादायक है।
डीएम नागपाल ने मिहीलाल को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, जो समाचार लिखे जाने तक प्रदान भी कर दी गई। उन्होंने मिहीलाल के समुचित इलाज के निर्देश दिए और परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तेंदुए को पकड़ने की कोशिश के दौरान घायल हुए फॉरेस्ट गार्ड राजेश दीक्षित से भी डीएम ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सकों से दोनों घायलों के इलाज की जानकारी ली।
मालूम हो कि नयापुरवा गांव के 35 वर्षीय मिहीलाल ने मंगलवार को ईंट-भट्ठे पर अचानक हमला करने वाले तेंदुए से भिड़कर न केवल अपनी जान बचाई, बल्कि बहादुरी से मुकाबला कर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस संघर्ष में मिहीलाल घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डीएम ने मुलाकात की।