
लखनऊ, 8 मई 2025 :
रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी लखनऊ शाखा द्वारा बलरामपुर अस्पताल के 29 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी एवं सोसायटी अध्यक्ष विशाख जी के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी का स्वागत चेयरमैन ओ.पी. पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्रा और कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
विशिष्ट अतिथि जेसीपी बबलू कुमार को सदस्य रूपकुमार शर्मा और अनुराग मिश्रा ने सम्मानित किया। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.के. पांडेय, एमएस हिमांशु चतुर्वेदी, चेष्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ. उस्मानी सहित रेडक्रॉस के अन्य पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार की पोटली जिसमें 1 किलो सत्तू, 1 किलो गुड़, मूंगफली, भुना चना और एक बोर्नविटा डिब्बा शामिल था, प्रदान की। उन्होंने मरीजों का हालचाल भी जाना और अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के जल्द स्वस्थ होकर लौटने की कामना की।