
लखनऊ, 15 जनवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद के कोडरा गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। आठ माह की गर्भवती वंदना (24) का शव उनके घर के दरवाजे के कुंडे से रस्सी के सहारे लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के नाना ने मौके पर पहुंचकर दामाद, सास-ससुर व अन्य ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
हरदोई के अतरौली जमुनीपुर सांडा निवासी अर्जुन रावत ने बताया कि उनकी नातिन वंदना की शादी बीते साल 29 फरवरी को मलिहाबाद के कोडरा कला निवासी एक युवक से हुई थी। वंदना के पति ई-रिक्शा चालक हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। जब परिवार ने असमर्थता जताई, तो वंदना को प्रताड़ित किया जाने लगा। सोमवार देर रात वंदना के पति ने अर्जुन रावत को कॉल कर बताया कि वंदना ने फंदा लगा लिया है।
वंदना के पति का कहना है कि घटना के समय वह बाजार गए थे। जब लौटे तो पत्नी को फंदे से लटका पाया। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






