नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ एक धमाकेदार मुकाबले से हुआ, जिसमें ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में एक ही सरनेम—’रावत’—का बोलबाला रहा।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम में विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे आर्यवीर कोहली शामिल हैं, लेकिन उन्हें पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। इसके बावजूद यह मैच चर्चा में रहा, क्योंकि इसमें अनुज रावत, मयंक रावत और दिवांश रावत जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से छा गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 170 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में कप्तान अनुज रावत ने 35 गेंदों पर 55 रन (5 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली, जबकि मयंक रावत ने 20 गेंदों में 30 रन (2 छक्के, 1 चौका) बनाए।
दूसरी ओर, गेंदबाजी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के दिवांश रावत ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी यह मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।
इस तरह, दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में रावत सरनेम वाले खिलाड़ियों का बोलबाला रहा और विराट कोहली के भतीजे की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। मैच के बाद सोशल मीडिया पर ‘रावत बनाम कोहली’ ट्रेंड करता रहा, जिसने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया।