लखनऊ, 18 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने मंगलवार को दो महिला यात्रियों से 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार DRI को न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जा रही ट्रेन में दो महिला यात्रियों के पास मादक पदार्थ होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अधिकारियों की एक टीम ने चारबाग स्टेशन पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की। ट्रेन के पहुंचते ही टीम ने संदिग्ध महिलाओं की पहचान कर उन्हें रोका और जांच की।
तलाशी के दौरान दोनों महिलाओं के बैगों में छिपाए गए कई पैकेट बरामद हुए। इन पैकेटों में मौजूद सफेद पाउडरनुमा पदार्थ की NDPS फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई। उसके हेरोइन होने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। DRI की यह कार्रवाई संगठित मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार मानी जा रही है।






