
लखनऊ, 2 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में सोमवार सुबह पारिवारिक कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया जब बड़े भाई ने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना जानकीपुरम सेक्टर-6 स्थित मकान में हुई।
पुलिस के अनुसार आरोपी अमित मिश्रा (35) ने अपने छोटे भाई रवि मिश्रा उर्फ अनुज (20) की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों शराब के नशे में थे और किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया।
परिवार वालों के मुताबिक रवि नशे की हालत में अक्सर घर में झगड़ा करता था। रविवार रात को उसने मोबाइल और बिजली के कनेक्शन की केबल तोड़ दी थी। सुबह दोनों भाइयों में हाथापाई शुरू हुई। झगड़े के दौरान रवि का सिर बेड से टकरा गया और खून निकलने लगा। इसके बाद अमित ने उसका गला दबा दिया, जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में मां निर्मला मौजूद थीं। उसके पिता राम लखन और मझला भाई राहुल छत पर थे। शोर सुनकर सभी नीचे दौड़े लेकिन तब तक रवि की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी अमित को हिरासत में ले लिया है। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला नशे और पारिवारिक विवाद का लग रहा है। मृतक की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।