
लखनऊ, 12 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह हुई तेज बारिश से शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। करीब एक घंटे तक हुई मूसलधार बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
बारिश के चलते सबसे दर्दनाक हादसा ठाकुरगंज क्षेत्र के मंजू टंडन ढाल के पास हुआ जहां सुरेश नामक स्थानीय युवक उफनाए नाले में बह गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरेश सुबह 7 बजे काम पर जा रहा था। इलाके में बनी पुलिया पहले से ही टूटी थी और बारिश के चलते पानी का बहाव तेज था। सुरेश का पैर फिसल गया और वह सीधे नाले में गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गया। काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।
शहर के कई इलाकों में जलभराव
लखनऊ के पुराने शहर के अलावा मरीन ड्राइव, रिवर फ्रंट, चारबाग स्टेशन, दुबग्गा मंडी, पुराना किला और महावीरपुरी जैसे क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर स्थिति देखने को मिली। सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया। कई गाड़ियां बीच सड़क में बंद हो गईं, जिन्हें धक्का देकर निकालना पड़ा। दुबग्गा मंडी में बारिश का पानी सब्जियों में भर गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। पुराना किला इलाके में करीब 200 घरों में नाले का गंदा पानी भर गया। महावीरपुरी में नाले के तेज बहाव में तीन साइकिलें बह गईं।

नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
जलभराव से परेशान लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि जहां नगर आयुक्त और मेयर ने निरीक्षण किया था, वहां पर भी घरों में घुटनों तक पानी भर गया। लोगों का कहना है कि यदि स्थिति अभी से ऐसी है, तो आगे और बारिश में हालात अधिक भयावह हो सकते हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि शहर के नालों की तत्काल सफाई करवाई जाए।






