Uttar Pradesh

झमाझम बारिश से नगर निगम समेत तालाब बना शहर… जूते हाथ में लेकर पानी मे उतरे कमिश्नर

अनमोल शर्मा

मेरठ, 24 जुलाई 2025:

यूपी के मेरठ जिले में तीन घण्टे के अंदर हुई झमाझम बारिश से जलनिकासी के सारे इंतजाम दम तोड़ बैठे। पूरा शहर और नगर निगम समेत सभी अहम रास्ते घुटनों तक पानी से भर गए। इस दौराम सक्रिय हुए अफसर हालात सम्भालने के लिए निकले तो उन्हें खुद जूते उतारकर घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ा।

मेरठ में लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को तीन घण्टे के भीतर 100 मिमी से अधिक बारिश हुई। बारिश के पानी को कहीं से निकलने का मौका नहीं मिला। सारा पानी सड़कों पर भर गया। कई मोहल्लों में पानी घरों में घुस गया। इस आफत को देखकर मेरठ मंडल के कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद नगर निगम कार्यालय पहुंचे। पानी इतना था कि वाहन बंद होने की आशंका थी इसलिए वो नीचे उतरे और जूते हाथ मे पकड़कर दफ्तर की ओर बढ़ चले। ये तस्वीर मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद होकर वायरल हो गई। बताया गया कि कमिश्नर कुछ अहम कार्यों के सिलसिले में नगर निगम पहुंचे थे और अधिकारियों के साथ एक बैठक में शामिल भी हुए।

उधर, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने भी शहर के कई जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बाद डीएम स्वयं जलमग्न सड़कों पर उतरे और अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि नालों की सफाई कराई गई है जरूरत पड़ी तो और भी कराई जाएगी। अतिक्रमण भी जलभराव का एक प्रमुख कारण है। फिलहाल अफसरों को पानी मे देखकर लोगों ने कहा कि शायद अब कुछ गम्भीर कोशिश हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button