अनमोल शर्मा
मेरठ, 21 जनवरी 2025:
यूपी के मेरठ जनपद में थाना जानी पुलिस ने एक शातिर अपराधी सागर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मौके से फरार हुआ उसका साथी नवनीत भी एक वायरल वीडियो में फायर करते दिखा था। पुलिस उसे खोज रही है।
मेरठ के थाना जानी की पुलिस पिस्टल से फायरिंग करने से जुड़े वायरल वीडियो के मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान उसने चेकिंग के दौरान टिमकिया तिगड्डा पर एक बिना नंबर की आई 20 कार को रोकने की कोशिश की गई लेकिन भागने की कोशिश में कार पुलिया से टकरा गई। कार में सवार दो लोगों ने फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सागर नाम का आरोपी घायल हो गया जबकि दूसरा आरोपी नवनीत उर्फ मीनू भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने आरोपी सागर के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन व कार बरामद की है।
बताया गया कि फरार नवनीत ने ही वायरल वीडियो में फायरिंग की थी। सागर पर पहले से ही हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।