बाराबंकी, 27 नवंबर 2025:
रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। ठीक उसी समय अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस दूसरी लाइन से गुजर रही थी। रेलिंग का मलबा ट्रेन की एक बोगी पर गिरा, जिससे जोरदार धमाका हुआ। लेकिन लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को रोक लिया। हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, जबकि डंपर चालक गंभीर रूप से घायल मिला।
लगभग रात 9:12 बजे सीतापुर से बिहार की ओर प्लाई लदा डंपर फतेहपुर की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार में आने के कारण वह फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर उल्टा होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा गरीब रथ की बोगी पर गिरा, जिससे धमाका सुनाई दिया। आवाज सुनते ही यात्रियों में दहशत फैल गई और कई लोग अनहोनी की आशंका में बाहर की ओर भागे। ट्रैक पर गिरा डंपर और टूटे ओवरहेड तार देख लोगों ने राहत की सांस ली। डंपर चालक पंकज कुमार निवासी मनिहारी गांव, करनैलगंज, गोंडा मलबे में फंसा था। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद उसे निकालकर अस्पताल भेजा गया।

डंपर गिरने से रेलवे की ओवरहेड बिजली लाइन (ओएचई) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग पर तुरंत ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। यह सेक्शन बेहद व्यस्त माना जाता है, जहां रोजाना सौ से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। ओएचई लाइन टूटने का सबसे ज्यादा असर सीतापुर रूट की ट्रेनों पर पड़ा और कई ट्रेनें डायवर्ट करनी पड़ीं। ऊपर से टूटकर गिरते तारों में चिंगारियां निकलने और जलने की गंध फैलने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। किसी को पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन दल और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचीं। एक कोच को हल्का नुकसान हुआ, लेकिन यात्रियों को कोई चोट नहीं लगी। देर रात तक ओएचई लाइन की मरम्मत, ट्रैक से मलबा हटाने और कोच की जांच का काम चलता रहा। मरम्मत पूरी होने के बाद गरीब रथ एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना कर दिया गया और ट्रेनों की सामान्य आवाजाही बहाल कर दी गई।






