लखनऊ, 28 दिसंबर 2025:
इस बार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में यूपी की ‘लखपति दीदियां’ विशेष आकर्षण बनेंगी। उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 14 महिला उद्यमियों को परेड में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी इन महिलाओं के लिए यह सम्मान उनके साथ प्रदेश का भी गौरव बढ़ाएगा।
गणतंत्र दिवस परेड में बिजनौर की ऋतु हलदर और सुमन रानी अपने आत्मविश्वास और मेहनत की कहानी लेकर पहुंचेंगी। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने के बाद इन दीदियों ने न सिर्फ आर्थिक मजबूती हासिल की, बल्कि अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इनमें से कई महिलाएं सिलाई-कढ़ाई, डेयरी, कृषि आधारित उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटी पार्लर, बांस व लकड़ी के हस्तशिल्प, पपीता व सब्जी उत्पादन, अगरबत्ती-दीपक निर्माण जैसी गतिविधियों से जुड़कर लाखों रुपये की वार्षिक आय अर्जित कर रही हैं।

कुछ दीदियां ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्थानीय बाजारों में उत्पाद बेचकर अपने ब्रांड की पहचान भी बना चुकी हैं। इनके साथ रायबरेली की गुड़िया देवी, गोरखपुर की राजकुमारी देवी व मंशा देवी, देवरिया की आशा गुप्ता, बलिया की दुर्गेश तिवारी, चित्रकूट की निर्मला देवी, संभल की अनुपमा सिंह व मोनिका, इटावा की मनमति व विजेता कुमारी, झांसी की प्रवेश कुमारी और कौशांबी की सरिता देवी भी कर्तव्य पथ पर मौजूद रहेंगी।
ये सभी महिलाएं अपने-अपने जिलों में रोजगार सृजन की मिसाल बन चुकी हैं। कई ने गांव की अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान प्रदेश और स्वयं सहायता समूहों के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि साबित करती है कि सरकारी योजनाओं के सही उपयोग से समाज में बड़ा परिवर्तन संभव है। लखपति दीदियों की यह मौजूदगी न केवल परेड का गौरव बढ़ाएगी, बल्कि देश भर की महिलाओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा भी देगी।






