
नई दिल्ली, 10 जुलाई 2025:
दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी के कई जिलों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 9:04 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था।
यूपी के मेरठ, आगरा, संभल, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत समेत कई जिलों में भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए। हालांकि झटकों की तीव्रता हल्की थी, फिर भी कुछ इलाकों में लोगों को घरों और दुकानों के दरवाजे-खिड़कियों में कंपन महसूस हुई।

संभल में भूकंप के झटके सुबह करीब 9:07 बजे महसूस किए गए। स्थानीय निवासियों के अनुसार झटका कुछ ही सेकंड का था और अधिकतर लोग इसे नहीं समझ पाए। वहीं कुछ लोगों ने आपस में जानकारी साझा करते हुए भूकंप की पुष्टि की।
अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के बाद लोगों में कुछ समय के लिए दहशत जरूर देखी गई, लेकिन स्थिति सामान्य बनी हुई है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।






