Uttar Pradesh

गोरखपुर-इटावा में वृक्षारोपण अभियान की गूंज, पर्यावरण संरक्षण और सियासत पर दिए गए बड़े बयान

हरेन्द्र दुबे / अशरफ अंसारी

गोरखपुर/इटावा,9 जुलाई2025:

गोरखपुर,इटावा समेत पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण महा अभियान 2025 को लेकर जोरदार उत्साह देखने को मिला। पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू हुए इस अभियान में प्रदेशभर में करोड़ों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

गोरखपुर जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे वृक्षारोपण कर बृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में आज 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिनमें से केवल गोरखपुर मंडल में 1.68 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, और गोरखपुर जिले में अकेले 54 लाख पौधे। मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के आने के बाद उत्तर प्रदेश में हरियाली में वृद्धि हुई है और वन क्षेत्र 10% तक बढ़ा है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ खाना-पूर्ति करती थीं, जबकि अब धरातल पर काम हो रहा है। बिहार के राजनीतिक हालात पर भी उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की सरकार एक बार फिर वहां वापसी करेगी।

इटावा में वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के तहत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने एक दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचकर सिंदूर का पौधा रोपित किया। उन्होंने भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपर्णा यादव ने बताया कि यह पौधा उनके लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि आज ही के दिन उनकी सासू मां का देहांत हुआ था और यह पौधा भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” की वीरगाथा को भी दर्शाता है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र के साथ काम कर रही है। समाजवादी पार्टी पर जातीय राजनीति के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा है तो जरूर कोई सच्चाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button