EducationUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में सर्दी और शीतलहर का असर: कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

लखनऊ, 15 जनवरी 2025:

उत्तर प्रदेश में बारिश और दो दिन की धूप के बाद मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। बुधवार सुबह कई जगहों पर दृश्यता शून्य हो गई, वहीं सर्द हवा चलने से गलन भी बढ़ गई है। 14 जनवरी तक शीतकालीन सत्र की छुट्टी थी, लेकिन 15 जनवरी को स्कूल खुलने थे, मगर मंगलवार को जबरदस्त ठंड को देखते हुए अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया गया।

जिले में बुधवार सुबह से घना कोहरा देखा गया है। मौसम विभाग के शीतलहर और तापमान में गिरावट के पूर्वानुमान के चलते गाजीपुर और अन्य जिलों के गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आगामी 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। गाजीपुर, बलिया और चंदौली में भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।

बदायूं में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर बीएसए ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि 15 और 16 जनवरी को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। अब 17 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। पहले स्कूल 15 जनवरी से खुलने थे। वहीं, कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं दो दिन ऑनलाइन चलाने या स्कूल सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है।
कई जिलों में 15 जनवरी से स्कूल खुलेंगे, और विद्यालय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button