आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 4 जनवरी 2025:
यूपी के सुल्तानपुर में धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल होने वाली मोती की माला बनवाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से लाखों रुपये हड़प लिए गए। जालसाजी का आरोप एक कंपनी के लोगों पर है। उसके कार्यलय में कई दिन से ताला लटका रहा है। परेशान महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई करने और पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
एक महिला से 3100 रुपये जमा कराए, दिया ये लालच
ये मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के योगीवीर का है। यहां कुछ दिन पहले एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपना कार्यालय खोला था। कंपनी वालों ने लोगों को समझाया कि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए वे धार्मिक कार्यों में लगने वाली मोती की माला बनवाते हैं। माला की सप्लाई महाकुंभ में भी की जाएगी। कंपनी ने महिलाओं से सिक्योरिटी के नाम पर 3100-3100 रुपये जमा करवाए। चेन सिस्टम के जरिए 10 अन्य महिलाओं को जोड़ने पर सुपरवाइजर बनाने का लालच दिया।
गांव में प्रचार कर दूसरी महिलाओं को जोड़ा
इस तरह कई महिलाएं कंपनी से जुड़ीं और गांवों में प्रचार कर सैकड़ों अन्य महिलाओं को जोड़ा। उन सबसे भी पैसे जमा करवाकर मोती की माला बनवाई। एक जनवरी को कंपनी ने काम के पैसे देने की बात कही थी। कंपनी वालों का फोन बंद मिलने पर महिलाएं कार्यालय पहुंची तो वहां ताला लटक रहा था।
अब एसपी से कार्रवाई की गुहार
इसके बाद कंपनी के लोगों से महिलाओं की मुलाकात नहीं हुई। परेशान महिलाएं एसपी के कार्यालय पहुंची और ठगी के मामले में कंपनी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और पैसा दिलवाने की मांग की।