पटना/22 जुलाई,2025
बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इस सिलसिले में भोजपुर जिले के आरा में मंगलवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ हुई। एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई इस भिड़ंत में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया।
नदी किनारे हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ आरा के बिहिया-कटेया मार्ग पर सोमवार सुबह करीब छह बजे एक नदी के किनारे हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद एसटीएफ ने योजना बनाकर इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब एसटीएफ ने भी दिया। इसी दौरान दो बदमाशों को गोली लगी।
गोली लगने से घायल हुए दो आरोपी
घायलों की पहचान रवि रंजन और बलवंत कुमार के रूप में हुई है। रवि रंजन भोजपुर के बिहिया का निवासी है, जबकि बलवंत बक्सर जिले से ताल्लुक रखता है। रवि को जांघ में और बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है। दोनों को पहले बिहिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
हथियार बरामद, तीन अन्य गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी पटना के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में शामिल थे। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद किया है।
चंदन मिश्रा मर्डर केस में अब तक कई गिरफ्तारियां
चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस पहले भी कई गिरफ्तारियां कर चुकी है। कुछ आरोपियों को कोलकाता से भी पकड़ा गया था। अधिकारियों के मुताबिक, हालिया मुठभेड़ और हथियार बरामदगी इस केस की तह तक पहुंचने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे हत्याकांड की साजिश जल्द ही पूरी तरह बेनकाब हो जाएगी।